lifestyle

विद्यासागर महाविद्यालय, इंदौर


प्रवेश प्रारंभ

बी. एड. / एम. एड./ बी. पी. एड. में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु पंजीयन एवं चॉइस फीलिंग प्रारम्भ बी एड , एम एड एवम बी पी एड कॉउंसलिंग का तृतीय चरण दिनांक 28 मई से प्रारम्भ होगा । दिनांक 28 मई दोपहर 2 बजे से दिनांक 01 जून तक एम पी ऑनलाइन से पंजीयन करवाए जा सकते हैं। पंजीयन के साथ उसी वक्त एम पी ऑनलाइन से चॉइस फीलिंग भी करवाना अनिवार्य है।पंजीयन एवम चॉइस फीलिंग के बाद अपने सभी मूल दस्तावेजों एवम उनकी फोटोकॉपी के दो सेट लेकर Govt. Arts and commerce college या होलकर कॉलेज या गर्ल्स कॉलेज मोतीतबेला या किला मैदान किसी भी एक जगह से अपने दस्तावेजों का सत्यापन दिनांक 3 जून से पहले ही करवा लेवें।{ बी पी एड के दस्तावेज सत्यापन स्कूल ऑफ फिसिकल एजुकेशन खंडवा रोड तक्षशिला परिसर में होगा दस्तावेज सत्यापन के समय ही फिटनेस टेस्ट की दिनांक की जानकारी ले लेवें, बी पी एड में प्रवेश के लिए फिटनेस टेस्ट देना होगा} ध्यान रहे अंतिम दिन लंबी कतार लग जाती है अतः अंतिम दिन से पूर्व ही सत्यापन करवा लेवें।

सत्यापन में अपने समस्त दस्तावेज साथ ले जावें। यदि अध्ययन में गेप हो तो उसके लिए किसी भी नोटरी से एक शपथपत्र बनवा लेवें। यदि अंतिम अंकसूची में लिखे आपके नाम तथा आधार कार्ड में लिखे आपके नाम मे शादी के कारण नाम या सरनेम परिवर्तित हुआ हो तो किसी भी नोटरी से नाम परिवर्तन का एक एफिडेविट भी बनवा लेवें। च्वाइस फीलिंग में विद्यासागर महाविद्यालय इंदौर को वरीयता में प्रथम क्रम पर रखें।


विद्यासागर कॉलेज इंदौर

किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अथवा अतिरिक्त जानकारी के लिए 8871471025, 8989459452 पर सम्पर्क करें। दस्तावेज सत्यापन के पश्चात उक्त नंबर पर सम्पर्क करके अधिक जानकारी हासिल की सकती है।


ध्यान देने योग्य बिंदु

  1. एमपीऑनलाइन पर पंजीयन में स्वयं का मोबाइल नंबर ही डालें उसी पर otp प्राप्त होगा अतः मोबाइल साथ ले जावें।
  2. एम पी ऑनलाइन पर एक फोटो एवम एक पेन कागज अपने साथ ले जावें। यह फोटो एवम साइन स्केन होकर अपलोड होंगे।
  3. दस्तावेज सत्यापन करवाना अनिवार्य है वहां पर मूल दस्तावेज़ों के साथ फोटोकॉपी के दो सेट ले जाना है। वहां 2 बजे के पूर्व पहुचने का प्रयास करें।
  4. सत्यापन के लिए अंतिम दिन का इंतजार न करें। अंतिम दिन सर्वर पर भी अधिक लोड रहता है।
  5. ये समस्त कार्य होने के पश्चात 14 जून तक अपना tc एवं माइग्रेसन बुलवा लेवें। सूची में आने के उपरांत आपको दिनांक 14 जून से 21 जून के मध्य निर्धारित राशि का डिमांड ड्राफ्ट एवम स्थानांतरण प्रमाण पत्र (tc) प्रस्तुत करने पर ही प्रवेश मिलेगा।
  6. BBA (Plain / E-Commerce Foreign trade)

दिनांक 14 जून तक अपना tc जरूर बुलवा लें। उसके बिना प्रवेश नहीं हो सकता।

*बी. पी. एड. एवं एम. एड. के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने प्रथम चरण अथवा द्वितीय चरण में पंजीयन करवा लिया था, परंतु चॉइस फीलिंग नही हो पाई थी वे भी इस चरण में चॉइस फीलिंग करवा लेवें, एवं स्कूल ऑफ फिसिकल एजुकेसन में जाकर दस्तावेज सत्यापन करवा लेवें , दस्तावेज सत्यापन के समय ही वहां फिटनेस टेस्ट की तारीख पूछ लेवें। बी पी एड में प्रवेश के लिए फिटनेस टेस्ट देना अनिवार्य है।* विद्यासागर कॉलेज का नाम प्रथम वरीयता पर रखें